Wednesday, March 23, 2016

दुनियाँ है बदली बदली कुछ मैं भी बदल गया

...

दुनियाँ है बदली-बदली कुछ मैं भी बदल गया,
इक दिल था जो इंसान में....जाने किधर गया ।

छोड़ा भँवर में उसने जब ताज्जुब तो तब हुआ,
जिसके लिए हर जंग में......मैं खुद उतर गया ।

पत्थर लिए अब घूमता......हर शख्स बदज़ुबां,
इंसान का इंसान से...........रिश्ता बिखर गया ।

यूँ हर तरफ आतंक और...........गुनाह देखकर,
इक जूझता इंसान मुझमें..........आज मर गया ।

दहशत भरे माहौल का........अब देखिये असर,
रौशन हुआ दीया तो समझे...घर ही जल गया ।

----------------------हर्ष महाजन

2212 2212 2212 12

Thursday, March 10, 2016

जहाँ में आदमी भी आदमी लगता नहीं मुझको

...
जहाँ में आदमी भी आदमी लगता नहीं मुझको,
यहाँ मुर्दा-परस्ती है खताएं कह रहीं मुझको |
.
जो कहते हैं ज़रा देखो कहीं काँटा न चुभ जाये,
रुपहली साजिशें छलके ले जाएँ फिर कहीं मुझको |

कहें वो बे-इरादा है और उनका इस तरह आना,
कहूँ क्या खाकदाँ से अब लगे अच्छा नहीं मुझको |

निगाह-ए-जुर्म का पर्दे में धीरे से चले आना ,
खुदा से इल्तिजा छाये न वहशीपन यहीं मुझको |

किसी की चाप का जलते ख्यालों में चले आना,
नहीं जुर्रत किसी गिध की जो छेड़ेगा कहीं मुझको |

हर्ष महाजन

खाकदाँ= संसार
bahr 1222 1222 1222 1222

Wednesday, March 9, 2016

यहाँ बहने लगीं, आतंक की, नदियाँ करीने से

...
यहाँ बहने लगीं, आतंक की, नदियाँ करीने से,
लिखूँ आज़ाद किनको आये बदबू ख़ूँ-पसीने से |
.
सियासी खेल में भूले हैं अस्मत लुट रही माँ की,
नहीं डरते लहू निकलेगा अपनों के ही सीने से |

जहाँ अखबार के कतरे भी जब सोने नहीं दे तो,
समझ लो उतरा हर माझी समंदर में सफीने से |

छिपे आतंक के आका सियासत के लिबासों मैं,
जुबां सच उगलेगी होंगे फिर बलवे हर कमीने से |

न है अब चैन सरहद पर शहर सोने से डरता है,
कभी लूटे हैं दुश्मन फिर कभी वो नामचीने से |

जहाँ शिर्कत करें लाखों आतंकी के ज़नाजे  पर,
करें उम्मीद क्यूँ फिर आज इक फौजी नगीने से |

हर्ष महाजन
बहर -
1222 1222 1222 1222

नामचीन = सुप्रसिद, नामवर, नामवाला

Friday, March 4, 2016

तेरे हिस्से की मैंने दिल में इक सौगात रक्खी है



...

तेरे हिस्से की मैंने दिल में इक सौगात रक्खी है,
ज़रा आओ तो परदे में.......ज़मीं आज़ाद रक्खी है |

तेरे कूचे की मुझको......यादें क्यूँ जीने नहीं देतीं,
नज़र भर देख आँखों में वो शय आबाद रक्खी है |


मुहब्बत की हवेली ये.......इसे बीरान न कर तू ,
ये अपनी रूह भी, खातिर तेरे, बेज़ार रक्खी है |


अगर मुमकिन नहीं आना भुलाना भी नहीं वाजिब,
लबों से हंस के मैंने...जान भी कुर्बान रक्खी है |


इलाही सब्र का दामन.......कभी छोड़ा नहीं मैंने,
तेरी तस्वीर दिल में उस जगह बेदाग़ रक्खी है |


कभी आँखों से बहते अश्क भी भूला नहीं हूँ मैं,
खुदाया आना तू इक बार इक रुदाद रक्खी है | 


______हर्ष महाजन


1222 1222 1222 1222

जो दो दिल साथ रहते हैं मुहब्बत साथ चलती है

...
जो दो दिल साथ रहते हैं मुहब्बत साथ चलती है,
वो रिश्ता तब संभलता हैं कि जब बारात चलती है |
.
चलो इंसानियत की सब हदें हम पार भी कर लें,
ये धोखा यार को दें पर खुदा की मार चलती है |
.

जो किस्मत में मुहब्बत है मचलना भी ज़रूरी है,
वो मचले गैर पर फिर दिल पे इक तलवार चलती है |
.

यूँ आँखों से किसी का दिल में नीचे तक उतर जाना,
तो जीने मरने में दिल की न जीत-औ-हार चलती है |
.

ज़मीने-हुस्न पर सदियों से तलवारें चलीं लेकिन,
मुहब्बत हीर-रांझे सी तो बारम्बार चलती है |
.

हर्ष महाजन

.
1222 1222 1222 1222

Wednesday, March 2, 2016

ये सदन अब ऎसी दुकां हुआ

...

ये सदन अब ऎसी दुकां हुआ,
काफिरों का जमघट जहां हुआ |

है सियासी दाव न शर्म कोई,
सरफिरों का लगता मकां हुआ |


अब ज़बीं पे जिसके न दाग हो,
ये सदन अब कैसा जवां हुआ |


क्यूँ घुला है सांसदों में ज़हर,
जबकि वोटों से इम्तिहां हुआ | 


क्यूँ फलक ज़मी पे झुका दिया,
की ग़ज़ल में हिन्दोस्तां हुआ |


ये नतीजा अब.....बैर का नहीं,
देख क्या किसके दरमियाँ हुआ |


जो वतन से गर इश्क मर गया,
तो समझना गर्दिश समां हुआ |


सांसदों के हाथों....कमान देख,
हर बशर भी अब परीशां हुआ |


____हर्ष महाजन


बशर=आदमी
2122 2212 12